यूपी के जनपद महराजगंज से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां भिटौली थाना क्षेत्र स्थित अमवा भैंसी गांव में झोपड़ी में लगी आग में फंसे अपने मवेशियों को बचाने के दौरान मां - बेटे की जलकर मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के मुताबिक, घर के सामने झोपड़ी में अपने गाय व बछड़े को मच्छरों से बचाने के लिए आग सुलगाई गई थी। आशंका है कि उसी आग से झोपड़ी में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। अपने गाय व बछड़े को आग में घिरा देख उसे बाहर निकालने के लिए आनन-फानन में 55 वर्षीय कौशल्या व उसके 34 वर्षीय पुत्र राम आशीष जैसे ही झोपड़ी के अंदर घुसे। इसी दौरान जलता हुआ छप्पर उनके ऊपर आ गिरा जिसमें वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से मां - बेटे की दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें आपदा राहत कोष से परिवार को मदद की जा रही है ।
Add Comment