उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक चलते कार में अचानक आग लग गयी। बता दें, जब कार में आग लगी तब कार में चार लोग सवार थे। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है और अब आग पर काबू पा लिया गया है।
यह घटना राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के लोहिया चौराहे की है। जहाँ एक कार में अचानक आग लग गयी। हालाँकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, कार में चार लोग सवार थे और वे सभी बाल-बाल बच गए हैं। मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने हालात को सम्हालते हुए तुरंत दमकल को इक्तला किया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी और क्यों लगी इस बात की जानकारी अभी तक मिली है लेकिन मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक व्यक्ति ने क्या बताया उसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में देखे...
Add Comment