Breaking News :

फर्रूखाबाद : फर्जी कागजातों से बैंक लोन कराने वाले 4 गिरफ्तार

 

फर्रूखाबाद में फर्जी कागजातों से बैंक लोन कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से कार व उसके अंदर रखे कई फर्जी कागजात व रजिस्टर बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बता दें, फतेहगढ़ स्थित कैंट एरिया के स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक यश अनामी ने सोमवार को कोतवाली में फर्जीवाड़े के संबंध में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि 7 फरवरी को संदीप कुमार नाम का युवक बैंक में आया। युवक ने बताया कि वह रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर फर्रुखाबाद में कार्यरत है। उसकी बहन की शादी है जिसके लिये 15 लाख रुपये के लोन की जरूरत है।

यश अनामी ने संदीप से पूछा कि किसी को जानते हो। जिस पर संदीप ने बताया, स्टेट बैंक शाखा फतेहगढ़ में क्रेडिट कार्ड अनुभाग में कार्यरत राज चौधरी व अमन पाल को जानता है। संदीप ने रेलवे का आईकार्ड, वेतन स्लिप, आधार कार्ड व पैन कार्ड सहित सभी दस्तावेज दिए। उनका मिलान करने के बाद 15 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कर उसके खाते में डाल दिया गया।

प्रबंधक यश अनामी ने कुछ दिन बाद संदीप के नंबर पर संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद आया। संदीप के खाते की जांच करने पर पता चला कि 22 जून 2022 को स्टेट बैंक फतेहगढ़ में खाता खुलवाया। उसके बाद कैंट शाखा में खाता स्थानांतरित करवा लिया। इसके बाद खाता स्टेट बैंक दिल्ली, कन्नौज में कराने के बाद फिर से कैंट शाखा में स्थानांतरित कराया। इसकी जानकारी स्टेट बैंक की अन्य शाखाओं में भी दे दी। सोमवार को संदीप एक महिला के साथ स्टेट बैंक फतेहगढ़ में लोन कराने के लिए पहुंचा। बैंक मैनेजर दीपक ने कैंट शाखा के मैनेजर यश अनामी को सूचना दे दी।

उन्होंने मौके पर आकर संदीप की पहचान कर ली और एएसपी डॉ. संजय कुमार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने संदीप, गीता, बंटी सहित चार लोगों को पकड़ लिया। इनके पास से एक कार व फर्जी दस्तावेज बरामद कर लिए। पुलिस की टीम पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
 

Add Comment

Most Popular