शहर के आगरा रोड स्थित फैजान इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक की फर्जी अभिलेखों के आधार पर फर्जी ढंग से तैनाती किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक की गई शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
मैनपुरी शहर के आगरा रोड पर स्थित फैजान इस्लामिया स्कूल में मोहम्मद असलम पुत्र मुस्ताक अहमद ने फर्जी अभिलेखों के आधार पर 26 जून 2003 को तत्कालीन बीएसए तिलक सिंह राजपूत की मिलीभगत से नौकरी प्राप्त की । शिकायतकर्ता मोहम्मद इकबाल ने आरोप लगाया कि चयन समिति ने मोहम्मद असलम के b.a. पास होने की पुष्टि की जबकि जो शैक्षिक दस्तावेज लगाए गए उनमें b.a. की बजाय कानपुर विश्वविद्यालय की बीकॉम की अंक तालिका लगाई गई जिसमें ना तो नामांकन क्रमांक है और ना ही सही विषय जिस कॉलेज से बीकॉम करने का प्रमाण पत्र लगाया गया है औरैया के बीएसए द्वारा ऐसे किसी भी कॉलेज के होने से साफ इनकार किया गया मुअल्लिम की डिग्री मैं भी सिर्फ उरई जिले का जिक्र किया गया जबकि पूरे जिले में उरई नाम से कोई कालेज संचालित नहीं है शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक इस मामले में कई बार शिकायतें की लेकिन आज तक किसी भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
Add Comment