आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस में सवार बरातियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इसमें सात बराती घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया।
बता दें, दिल्ली से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस में कुछ बाराती सवार थे, बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टिमरुआ कट के पास पहुंची। तभी अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड बस में घुस आया और बस में सवार बारातियों पर हमला कर दिया। जानकारी पाकर चौबिया पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई।
यूपीडा की एंबुलेंस से 7 लोगों को बसरेहर सीएचसी भेजा गया। सिराज, तनवीर, साफेज, नूरुल हसन, अदीबा, जरा और एक अन्य का उपचार कराया गया। घायलों के सीएचसी से लौटने के बाद बराती लखनऊ की ओर रवाना हुए। सीएचसी प्रभारी डॉ. विकास सचान ने बताया कि सात लोग मधुमक्खियों के काटने से घायल होकर आए थे। उन्हें इंजेक्शन व दवा दी गई है।
Add Comment