Breaking News :

Election 2024: नरेश उत्तम पटेल बोले, पूरे भारत से होगा भारतीय जनता पार्टी का सफाया

 

Election 2024: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज काशी पहुंचे यहां पहुंचकर काशी के धरती को नमन किया। उन्होंने कहा कि 2024 में बदलाव यहीं की धरती से होगा यनी कि काशी से ही बदलाव शुरू होगा पूरी जनता ने तय कर लिया है कि यहां से ही नहीं पूरे भारत से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।  समाजवादी पार्टी आजादी दिलाने वाली पार्टी है समाजवादी विचारधारा आजादी दिलाने वाले लोग हमारे जितने भी योद्धा है श्री राम मनोहर लोहिया जयप्रकाश नारायण मुलायम सिंह यादव जी तक इन्हीं सब लोगों ने भारत को आजादी दिलाई है समाजवाद को कोई खत्म नहीं कर पाएगा।

 

समाजवाद से ही बेरोजगारी हटेगी भूखमरी हटेगी समता और समर्थता समाजवाद से ही आएगी, विकास की गंगा अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बढ़ाई थी।  अखिलेश यादव जी के कामों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना टैग लगा दिया कहीं रंग बदल दिया कहीं नाम बदल दिया और अखिलेश यादव के कामों को भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से पूरा नहीं कर पाई, रणनीति 2024 के चुनाव के लिए जनता ने बना ली है। 

 

उन्होंने कहा कि, जनता महंगाई से त्रस्त है महंगाई आसमान छू रही है बेरोजगारी से परेशान भ्रष्टाचार से परेशान है और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बदहाली से परेशान है जनता इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा को हटाना है। काशी में अखिलेश यादव जी के विकास के अलावा बाकी कोई विकास नहीं दिखा है वह सब जुमलेबाजी है, भारतीय जनता पार्टी को संघ परिवार चला रहा है इस बार 2024 के चुनाव में जनता बदलाव लाएगी। 

 

 

अमल कुमार श्रीवास्तव, वाराणसी

 

Add Comment

Most Popular