प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद अवैध धंधों और सम्पत्तियों पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। ईडी की जांच में अतीक की काली कमाई को लेकर कई खुलासे हुए हैं, उसके परिवार के 50 से ज्यादा बैंक खातों की जानकारी जांच एजेंसी के हाथ लगी है जिससे मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा हुआ है। इसी के साथ 10 ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज भी कर दिया गया है। वहीं, अतीक के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी ने बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक ईडी की जांच में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के 6 एसोसिएट्स के बारे में पता चला है। जिन बैंक खातों के बारे में खुलासा किया गया है उनकी मदद से ही फरार चल रही शाइस्ता की मदद किए जाने का शक है। इसलिए बाकी बचे खातों को फ्रीज़ करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा अतीक की काली कमाई को खपाने के लिए मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में रजिस्टर 20 से ज्यादा कंपनियों का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिन्हें जांच एजेंसी के द्वारा चिन्हित किया गया है।
इसके अलावा ऐसी 3 कंस्ट्रक्शन कंपनियों के बारे में पता चला है जो अतीक द्वारा जबरदस्ती कब्जा की गयी ज़मीनों पर निर्माण का काम करती थी। इन मामलों में ईडी ने अतीक के दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ से अतीक और उसके करीबियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा जा सकता है।
Add Comment