कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैम्पस में घूमने वाले आवारा कुत्तों के एक झुंड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आवारा कुत्तों ने एएमयू कैंपस के पार्क में टहलने गए एक व्यक्ति पर हमला बोलते हुए जमीन पर गिरा दिया और अपने नुकीले दांतो से नोच-नोच कर उसकी जान ले ली। जिसका लाइव वीडियो एएमयू कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आपको बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में लहूलुहान हालत में पड़ी मृतक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर इकट्ठा हुए भीड़ से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की गई तो छानबीन करने पर पता चला कि एएमयू कैंपस में आवारा कुत्तों ने मौत का शिकार बनाया है। व्यक्ति की पहचान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी सफदर अली के रूप में की गई।
इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। तो सीसीटीवी फुटेज में देखने के बाद चौंकने वाला खुलासा हुआ। वहीं एएमयू कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुत्ते के द्वारा सफदर अली पर किए जा रहे हमले को देखा जा सकता है कि सुबह करीब 6:30 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में सफदर अली पार्क में टहल रहा था। सफदर अली को देख एक आवारा कुत्ता उसकी तरफ भौंकता हुआ आया। जिसके बाद फिर दर्जनों कुत्तों ने भौंकना शुरू करते हुए उसको जमीन पर गिरा दिया। वहीं सीसीटीवी कैमरे में वीभत्स नजारा देखने को मिला। जब कुत्ते सफदर अली के शरीर को अपने नुकीले दांतों से पकड़ कर खींच खींचकर कर नोंच रहे थे। इस दौरान सफदर अली कुत्तों के झुंड द्वारा किए जा रहे हमले में लहूलुहान होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए और कुत्तों के काटने से वे तड़पते रहे और कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
सुबह जब पार्क में अन्य लोग घूमने के लिए पहुंचे। पार्क के अंदर पड़ी उसकी खून से लथपथ लाश को देख एएमयू कैंपस में सनसनी फैल गई और पार्क में घूमने के लिए पहुंचे लोगों द्वारा पार्क में लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करते हुए जांच में जुट गई।
वहीं इस मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक कुलदीप गुनावत का कहना है कि मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Add Comment