उमर अली खान एक भारतीय राजनीतिज्ञ और मार्च 2022 से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहत से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं। उमर अली का जन्म इंडिया, उत्तर प्रदेश में हुआ है और अब वह 46 साल के हैं। उमर अली का निवास बेहत में है। उमर के पिता का नाम सरफ़राज़ अली खान है और ये सैयद अहमद बुखारी के दामाद हैं। इससे पहले उमर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
46 वर्षीय उमर अली खान के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेहत सीट से SP उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उमर अली खान का पेशा Business and Rental Income and Agriculture Income और शिक्षा Post Graduate है। उमर अली ने SRM Institute of Science and Technology से अपनी पढ़ाई पूरी की थी, Dr. Bhimrao Ambedkar University से MBA किया और Chaudhary Charan Singh University से BA की पढ़ाई उत्तीर्ण की है।
अब बात करते हैं उमर अली के चल-अचल संपत्ति की तो, मार्च 2022 से समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे उमर अली ने चुनाव आयोग को अपने संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था। चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में उमर अली खान ने अपनी कुल संपत्ति 5.8 crore रुपए घोषित की है, इसमें 1.6 Crore रुपए की चल संपत्ति और 4.2 Crore करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है। अब उमर अली खान पर आपराधिक मामलों की बात करें तो उनके ऊपर कुल 1 आपराधिक मामला दर्ज है।
बता दें, उमर अली खान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेहत से चुनाव लड़ रहे थे। जहाँ उन्होंने जीत भी हासिल की और अब समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
Add Comment