Breaking News :

क्या सच में हुई एल्विश और अभिषेक की लड़ाई ?

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव बन गए है और उन्हें ट्राफी के साथ-साथ 25 लाख रुपये मिले है. इसी शो क दौरान एल्विश और अभिषेक काफी अच्छी दोस्ती भी हो गयी लेकिन ग्रैंड फिनाले के दौरान अभिषेक को डेंगू होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ जिसके बाद लगातार एलवीश और अभिषेक की दोस्ती पर सवाल उठने लगे की आखिर एलवीश अभिषेक से  मिलने अस्पताल क्यों  नहीं गए. जिसके बाद अब खुद इसपर एल्विश ने चुप्पी आखिर तोड़ दी। 

दरअसल एल्विश यादव  ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें एल्विश ने खुलासा किया कि आखिर वो किस वजह से अभिषेक मल्हान से मिलने अस्पताल नहीं गए. एल्विश ने कहा कि, सुरक्षा कारणों से उन्हें होटल के एक कमरे में बंद कर दिया गया था.

 

एल्विश ने कहा कि, उनका भाईचारा अभी भी जारी है और उन्होंने दिल्ली में मिलने का फैसला किया है. उन्हें अस्पताल जाना था लेकिन अभिषेक ने उन्हें बताया कि उन्हें छुट्टी दे दी गई है और अभिषेक को उनके माता-पिताके सात दिल्ली के लिए रवाना होते समय हवाई अड्डे पर देखा भी  गया था.

एलवीश ने अपने व्लॉग में इस बात की जानकारी भी दी की वो किसी दूसरी सिटी जा रहे है हलाकि उन्होंने सिटी का कही भी ज़िक्र नहीं किया लेकिन एलवीश की इन बातो से ये तो तय है की जल्द ही फैंस को एक बार एलवीश और अभिषेक की जोड़ी देखने को मिलेगी। 

वैसे अब एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 तो जीत चुके है, लकिन क्या वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में जाएंगे. इसपर भी एल्विश ने जवाब दिया था कि, वो इस सीजन नहीं जाना चाहते क्योंकि वो घर से दूर बहुत रह गए है. लेकिन वो अगले सीजन इसमें भाग लेना चाहेंगे, अगर मौका मिले तो.

Add Comment

Most Popular