Breaking News :

देवरिया: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पतालों पर की छापेमारी

 

देवरिया के रूद्रपुर में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान नगर के कुछ अस्पताल संचालक अस्पताल में ताला लगाकर भाग गए। टीम ने एक अस्पताल को सील कर दिया और वहां भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

बता दें, छापेमारी टीम जब सेमरौना गांव के एक अस्पताल पहुंची तो वहां अस्पताल के गेट पर ताला लगा था। संचालक अस्पताल में ताला लगाकर भाग गए थे। स्वास्थ्य विभाग लाइसेंस की जांच करने अस्पताल पहुंचा था।

टीम ने जब अस्पताल के कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे तो पता चला कि कागजात का नवीनीकरण नहीं हुआ है। पुलिस ने तहसीलदार मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल संचालक को 3 दिन के अंदर रजिस्ट्रेशन के नवीनीकरण के कागजात दिखाने को कहा गया।

अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पताल चलाने वालों में हलचल मची रही। अधीक्षक डॉ. दिनेश यादव ने कहा कि डीएम के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर और अस्पतालों की जांच हो रही है। अस्पताल संचालकों को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

Add Comment

Most Popular