Breaking News :

Delhi Sakshi Murder : खूनी इंतकाम के गवाहों को क्यों ना हो सज़ा?

 

दिल्ली दिलवालों का शहर कहा जाता है लेकिन सिर्फ कहने को। हक़ीक़त तो बिल्कुल मुख्तलिफ़ है, असल में दिल तो यहां किसी के पास है ही नहीं और इसकी बानगी को बयां कर रहा है वायरल होता एक वीडियो। इस वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, जिसने भी यह वीडियो देखा उसका दिल दहल गया।

कहते हैं इश्क़ जब परवान चढ़ता है तो दो दिलों की मेल से दुनिया बेहद ख़ूबसूरत नज़र आती है लेकिन कभी-कभी ऐसे ही मोहब्बत में कुछ सनकी आशिक भी होते हैं जो ऐसा गुनाह कर जाते हैं कि मोहब्बत के रिश्ते को बदनाम कर देता है। कुछ ऐसे ही कहानी देखने को मिली है दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में, यहां साहिल नाम के एक सनकी मिज़ाज आशिक ने अपनी प्रेमिका साक्षी को खुलेआम चाकू से 20 वार करके दर्दनाक मौत दे दी। लिहाज़ा अब सवाल यह खड़ा होता है कि क्या प्यार करने का अंजाम ऐसा होता है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी और साहिल के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद साक्षी से आरोपी साहिल इस कदर नाराज़ हो गया कि वो अपने साथ चाकू लेकर उससे मिलने पहुंचा और फिर लड़की को बचने तक का भी मौका नहीं दिया। युवक ने एक के बाद कई ताबड़तोड़ हमला करते हुए लड़की को ज़मीन पर गिरा दिया। इसके बाद भी जब हैवान साहिल का मन नहीं भरा तो उसने नाली ढकने के पत्थर से उसको कुचल दिया। 

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस पूरी हत्या को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा था। जब वह अपनी हैवानियत साक्षी पर निकाल रहा था तब वहां से कई लोगों का गुज़र हुआ लेकिन मजाल है कि किसी ने उसे रोकने की कोशिश की हो। साहिल अपना खूनी इंतकाम ले रहा था और लोग देख रहे थे। जिसके बाद सवाल ये उठता है कि ये जो आसपास से लोग निकले जा रहे हैं ये वास्तव में जिंदा भी हैं या लाशें डोल रहीं हैं इधर से उधर?

बहरहाल, यह घटना देश की राजधानी को कलंकित करने वाली दुखदाई घटना है। लिहाजा, इस घटना के आरोपी सनकी आशिक साहिल को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो पाए।
 

Add Comment

Most Popular