दिल्ली के साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है क्योंकि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल ने जिस बेरहमी से और जिस बेख़ौफ़ी से साक्षी का कत्ल किया, वह दिल दहला देने वाला है। जिस तरह से उसने रास्ते में रोककर साक्षी पर चाकू और पत्थरों से वार किया है उससे उसकी दरिंदगी का पता चलता है।गनीमत तो ये है कि पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है, वरना शायद कुछ और लड़कियों का अंत भी साक्षी जैसा ही होता। पुलिस ने जब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तब पता चला है कि साहिल का चरित्र काफी घिनौना था।
पुलिस के हाथ लगी इंस्टाग्राम चैट से पता चला है कि साहिल की कई लड़कियों से दोस्ती थी लेकिन वह दोस्ती में भी अपनी गंदी मानसिकता को सामने लेकर आता था। कुछ लड़कियां जब उसे भाई कहती थीं तो वह उसे जान और डार्लिंग कहकर बुलाता था। दरअसल, साहिल के बर्थडे पर कुछ लड़कियों ने उसे भाई कहकर बर्थडे विश किया लेकिन पलट कर साहिल ने उन्हें जान और डार्लिंग जैसे लफ्जों से जवाब दिया। अब आप इससे उसके करैक्टर को यक़ीनन जज कर सकते हैं। मतलब जो लड़कियां उसे अपना भाई समझती थीं वो उन पर भी अपनी गंदी नज़र रखता थाऔर ये उसके वहशी होने का सीधा सबूत है।
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि साहिल को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। यहां तक कि गिरफ्तार होने के बाद उसकी जितनी भी तस्वीरें सामने आई हैं, उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही है। इससे ऐसा लगता है कि उसे कानून का कोई ख़ौफ नहीं है। उसमें कानून का खौफ पैदा करने के लिए उसे तो सज़ा मिलनी चाहिए जो इतिहास में पहले कभी किसी को नहीं मिली हो। तब जाकर उसमें और उसके जैसी ज़हनियत रखने वाले दोबारा ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले 10 बार सोचेंगे।
Add Comment