Breaking News :

मनीष सिसोदिया प्रकरण के बाद दिल्ली को मिले दो नए मंत्री

 

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे तक लंबी पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।दिल्ली मे हुई सियासी उथल पुथल के बाद गुरुवार को दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। दोनों मंत्रियों का  शपथ ग्रहण कार्यक्रम उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मौजूदगी में संपन्न हुआ। सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया सिसोदिया और जैन के इस्तीफे के बाद ही सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किया जा रहा हैं।

आपको बता दें सौरभ भारद्वाज लगातार तीसरी बार ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने पहली बार 2020 मे विधायक बनी थीं। तीसरी बार विधायक बनने और राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद सौरभ को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था। सौरभ आम आदमी पार्टी से अन्ना आंदोलन के समय से जुड़े हुए थे और केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था, बाद मे उन्हे संगठन के काम मे लगा दिया गया।

मंत्री बनने से पूर्व आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सलाहकार भी रह चुकी हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आए बदलाव के पीछे आतिशी की अहम भूमिका कही जाती है। डीयू से पढ़ाई करने के बाद रोड्स स्कॉलशिप हासिल कर उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया।

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.