Breaking News :

दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल का जन्मदिन आज, पीएम ने इस अंदाज में दी बधाई 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज बुधवार (16 अगस्त) को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) से पोस्ट कर अपने सहयोगी और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया झूठे मामले में जेल में हैं।

 

 बता दें , दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल का आज जन्मदिन हैं, और अपने जन्म दिन के मौके पर सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद करते हुए एक ट्वीट किया है।  केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज मेरा जन्मदिन है। कई लोग अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं इसलिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! , केजरीवाल ने कहा कि मुझे मनीष की याद आती है। वह झूठे मामले में जेल में है। आइए आज हम सब प्रतिज्ञा करें- कि हम भारत में जन्म लेने वाले हर बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे। क्यूंकि वही मजबूत भारत की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि इससे भारत को नंबर- 1 बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी। इससे मनीष भी खुश होंगे।

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें चारों तरफ से ढेरो शुभकामनायें मिल रही है , इस बीच पीएम मोदी ने भी सीएम केजरीवाल को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल को उनके 55वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी का अभिवादन स्वीकार कर उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया है। 

दरअसल,  मनीष सिसौदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं क्योंकि उनकी जमानत याचिकाएं बार-बार खारिज हो रही हैं।

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी उन्हें मार्च में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 4 सितंबर को होने वाली है।  
 

Add Comment

Most Popular