Breaking News :

जालौन में बनेंगे डिफेंस कॉरिडोर, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़कर डिफेंस कॉरिडोर बनाने की बात कही है। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी 2018 को लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिति में डिफेंस कॉरिडोर बनाने की बात कही थी।लेकिन इस बार यूपी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस कॉरिडोर बनाने की बात कही है।

डिफेंस कॉरिडोर ऐसा रूट होता है, जिसमें कई शहर शामिल होते हैं। इन शहरों में सेना के काम आने वाले सामानों के निर्माण के लिए इंडस्ट्री, उद्योग को विकसित किया जाता है। कई कंपनियां इसका हिस्सा बनती हैं। जिसमें रक्षा उत्पाद गोला, बारूद, तोप, बंदूक आदि बनाई जाती है। डिफेंस कॉरिडोर बनने से जिला का विकास होगा। इससे लोगों को रोजगार मिलेंगे।

Add Comment

Most Popular