Breaking News :

Crime: नाबालिक बच्चे का हत्यारा निकला सागा मामा

 

Crime: बदायूँ पुलिस ने एक ऐसे हत्या काण्ड का खुलासा किया है जिसने रिस्तो को  शर्मसार कर दिया पुलिस ने उझानी कोतवाली क्षेत्र में 24 जून को हुई नाबालिक बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए उसके सगे मामा को गिफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें उझानी कोतवाली क्षेत्र में 24 जून को मक्के के खेत नाबालिक लड़के का शव मिला था। 

जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुई नाबालिक बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बच्चे के सगे मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है,  जिले के एसएसपी ओपी सिंह ने प्रेस वार्ता कर हत्या काण्ड का खुलासा किया है एसएसपी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 24 जून को उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र मे मक्के के खेत मे साहिल शव मिला था, जो शहर के काशीराम कालोनी का रहने वाला था। कोतवाली पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु की, जाँच के दौरान प्रकाश में आया की नाबालिक बच्चे की हत्या उसके सगे मामा ने की है। एसएसपी बदायूं ने यह भी बताया की जब गिरफ्तार अभीयुक्त लल्ला उर्फ समीर से पूछताछ में बताया की मेरी शादी नही हुई है, मै अपनें भांजे को चिस्प और बिस्कुट दिलाकर पास के ही मक्के के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन मै इसमें असफल हुआ, जिसके वाद आरोपी लल्ला उर्फ शमीर नें उसी निक्कर के नाड़े से अपने भांजे की हत्या कर दी और फरार हो गया। 


रिपोर्ट - ओमवीर सिंह, बदायूँ
 

Add Comment

Most Popular