Crime: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी संजीव सुमन के द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे 5 शातिर लोगों को थाना चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर मय 12 कारतूस व 01 चाकू बरामद किये है।
पकड़े गए आरोपियों में उदित राणा पुत्र कुलदीप निवासी गांव गोगवान थाना बाबरी जनपद शामली हाल पता मकान नं0 624 आवास बिकास कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, अजय उर्फ अवी पुत्र स्व: शीशपाल निवासी ग्राम बतौड थाना बरबाला जिला पंचकुला हरियाणा हाल पता मौहल्ला हकीकत नगर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, विजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड थाना थाना भवन जनपद शामली, अजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड थाना थाना भवन जनपद शामली शामिल है
जो हथियारों के दम पर गुंडागर्दी या अन्य हरकतें करते रहते हैं पुलिस के अनुसार सभी आरोपी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए टाण्डा पुल पर एकत्रित हुए थे। आरोपियौ के कब्जे से 3 तमंचे मय 12 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 चाकू बरामद किया गया।
रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर
Add Comment