Breaking News :

Cricket : तीनों फॉर्मेट के लिए लांच हुई भारतीय टीम की नई जर्सी

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के सीजन के खत्म होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का बेसब्री से इंतज़ार है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ती नजर आएगी। इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों की नई जर्सी लांच की गयी है। 

दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से 'जर्मन स्पोर्ट्स ब्रॉन्ड' एडिडास को भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बनाए जाने की जानकारी दी गयी थी। जय शाह ने 22 मई ट्वीट करके कहा था कि उन्हे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने किट स्पॉन्सर के तौर पर एडिडास के साथ करार किया है। वह क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वीयर कंपनी के साथ करार करके उन्हे बेहद खुशी है।'

तीनों फॉर्मेट की जर्सी की तस्वीरें आयी सामने 

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लांच की गई है जिसमें आपको एडिडास कंपनी का लोगो दिखेगा। एडिडास इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई जर्सी की वीडियो साझा की है। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम नई जर्सी में नज़र आएगी। 

Add Comment

Most Popular