Breaking News :

Corona: बीएचयू में 16 कोरोना पॉजिटिव, शहर में संक्रमितों की संख्या हुई इतनी

 

Corona: यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच वाराणसी में भी कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। बीएचयू के पुनर्वास हॉस्टल में रहने वाले 5 मेडिकल छात्रों समेत 16 लोगों पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कुल 629 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इसमें अलग-अलग जगहों से 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सामनेघाट में रहने वाली 28 वर्षीय और डॉक्टर, बीएचयू डॉक्टर्स गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 24 वर्षीय मेडिकल छात्रा, पुनर्वास हॉस्टल बीएचयू में रहने वाले 20 वर्षीय, 18 वर्षीय, 20 वर्षीय, और 20 वर्षीय एमबीबीएस प्रथम वर्ष के मेडिकल छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं पैगंबरपुर निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी दूसरी बार में भी पॉजिटिव आई है। यह महिला पिछले सात दिनों से कोरोना वार्ड में भर्ती है।

इतने लोग कोरोना संक्रमित

आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 31 वर्षीय शोध छात्रा, बीएचयू एस रामाकृष्णन हॉस्टल में रहने वाले 26 वर्षीय छात्र संक्रमित पाये गये हैं। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद 276 में से 143 स्वस्थ हो चुके हैं। 132 मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं और एक का अस्पताल में इलाज जारी है।

 

 

Add Comment

Most Popular