UP Nikay Chunav : चुनावी मौसम में प्रत्याशी चर्चाओं में रहने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिये तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। बागपत के बड़ौत नगरपालिका परिषद क्षेत्र में भी एक अनोखी घटना चर्चा बनी हुई है। यहां एक प्रत्याशी के समर्थकों ने अपने उम्मीदवार को नायक फ़िल्म के अनिल कपूर की तर्ज़ पर दुग्ध स्न्नान कराया है।
बड़ौत नगरपालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी से मुकेश उपाध्याय चुनावी मैदान में हैं। जनसम्पर्क के दौरान कांशीराम कालोनी में मुकेश उपाध्याय के समर्थकों ने कई लीटर दूध से स्नान कराया। बसपा प्रत्याशी के दुग्ध अभिषेक की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। मुकेश उपाध्याय का कहना है कि ये जनता का प्यार है और मैं दूध की तरह ही बेदाग होकर नगर की सेवा करूँगा।
मुझे जो दूध से स्नान कराया है इसका मतलब है कि जनता मुझे भरपूर सहयोग दे रही है और मेरे जो विचार हैं वे विकास के मुद्दे हैं। उन मुद्दों से जनता प्रभावित है जनता ने इसलिए मुझे दूध से स्नान कराया है। उन्होंने कहा कि हम तुम्हें नायक फ़िल्म के शिवाजी राव की तरह मानते हैं। हमें तुम पर भरोसा और उम्मीद है, तुम हमारे भाई बनकर सामने आये हो। इन बड़े-बड़े धुरंधरों के सामने तुमने हिम्मत की, हम आपके साथ रहेंगे और विकास करेंगे। सफ़ेद दूध की पवित्रता मानते हुए मैं सहयोग और साथ दूंगा भले ही मेरी जान चली जाये मैं रुकूंगा नहीं, झूकूंगा नहीं और ना ही पीछे हटूँगा।
Add Comment