प्रयागराज। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। योगेश ने कौशांबी में नगर पालिका परिषद भरवारी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर विवादित दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में योगेश मौर्य ने कहा कि अब यूपी पुलिस आजम खान की भैंस को ढूंढने का काम नहीं करती। अब तो पुलिस अतीक अहमद को मारने का काम करती है। यही नहीं योगेश मौर्य ने इसके लिए डीएम का धन्यवाद भी किया। जिस वक्त वह मंच से यह विवादित टिप्पणी कर रहे थे उस वक्त यूपी के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही और डीएम सुजीत कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
गौरतलब है कि उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। 15 अप्रैल की रात तीन हमलावरों ने दोनों की उस वक्त हत्या कर दी थी, जब उन्हें चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब अभी भी फरार हैं।
Add Comment