सुल्तानपुर कांग्रेस ने अदानी समूह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज दर्जनों कांग्रेसियों ने बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष इमरान (मोनू) की अगुवाई में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस एलआईसी कार्यालय के बाहर अदानी ग्रुप पर शेयर घोटाले का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और निवेशकों के पैसे को सुरक्षित रखने और कंपनी को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग उठाई। शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे नुमाइंदों के द्वारा जनता की लूट का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा एलआईसी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है।
सरकार से मांग है कि जो भी निवेशक हैं उनका पाई पाई वापस कराया जाए, जिससे गरीब आदमी का नुकसान न हो। कांग्रेस नेता गफ्फार खान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेन-देन की जांच संसदीय पैनल या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की है। जिला सचिव मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि अदानी समूह में जो शेयर घोटाला हुआ है उसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश के आम नागरिक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की कमाई एलआईसी में लगा रखी है।
एलआईसी पब्लिक सेक्टर की वह कंपनी है जिसकी जड़ें बहुत मजबूत थीं। देश के इतिहास में पहली बार उसकी जड़ों को खोखला करने का काम मोदी सरकार ने किया है। हमें करोड़ों उन पॉलिसी धारकों की चिंता है जिनकी आधे से ज्यादा शेयर वैल्यू आधी रह गई है। जो बोनस एलआईसी को दिया जाता था वह प्रभावित हुआ है। इस तरह आम आदमी को नुकसान हुआ है। 80 हजार करोड़ का निवेश अदानी समूह में है जब दुनिया में अदानी समूह के शेयर आधे से कम रह गए हैं। यह बड़ी चिंता की बात है अब लोगों का पैसा कैसे वसूल होगा। हम इसकी जांच की मांग कर रहे हैं, इसी को लेकर आज हमने धरना दिया है।
इस मौके पर जिला महासचिव काली सहाय सिंह, जिला सचिव अतिउल्ला अंसारी, कुडवार ब्लॉक अध्यक्ष नंदलाल मौर्य, इसौली न्याय पंचायत अध्यक्ष हौसिला पांडे, दयाशंकर दुबे, मो इमरान खान, तनवीर आलम (मोनू) आदि लोग मौजूद रहे।
Add Comment