Breaking News :

प्रयागराज : कांग्रेस नेता बोले- शहीद हुए हैं अतीक अहमद, मिलना चाहिए भारत रत्न

 

प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर तमाम राजनेताओं प्रतिक्रिया दी। इस हत्याकांड के बाद समूचे विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं, यूपी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी ने अतीक की मौत शहादत बता दिया। 

दरअसल, निकाय चुनाव में नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया से माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर सवाल किया गया। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी रज्जू भैया ने ने कहा कि अतीक अहमद ने शहादत पाई है, लिहाजा उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था। मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिलना चाहिए?”

यही नहीं रज्जू भैया ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने अतीक अहमद की हत्या कराई है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं। वह पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। अब कांग्रेस नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Add Comment

Most Popular