Breaking News :

भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद निरहुआ के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का ताँता, फैंस और हस्तियों ने इस तरह दी बधाई

 

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और वर्त्तमान में आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ” का आज 44वा जन्मदिन है , गाजीपुर में जन्मे निरहुआ अभिनय, संगीत में अपना लोहा मनवा चुके हैं और अब राजनीति में अपनी सक्रियता दर्ज़ करवा रहे हैं. आज 2 फरवरी को उनके जन्मदिन के आगाज़ होते ही उनके तमाम चाहने वाले और जानी-मानी हस्तियाँ उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

भोजपुरी सुपरस्टार व नेता रवि किशन ने ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन कि बधाई देते हुए लिखा ..........

मेरे छोटे भाई माननीय सांसद #आज़मगढ़ श्री @nirahua1 जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामना माँ भारती की सेवा में आप सदेव निस्वार्थ अग्रसर रहे यही महादेव से कामना स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे ???????????????????? pic.twitter.com/MDLbKEiFSb

— Ravi Kishan (@ravikishann) February 2, 2023

 

इसके अलावा तमाम राजनितिक हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन कि बधाइयों का सिलसिला जारी रखा है , दिन के शुरुआत से ही पक्ष व विपक्ष के नेताओं द्वारा शुभकामनायें जारी हैं।

राजनीतिक हस्तियों के साथ भोजपुरी स्टार के जन्मदिन के मौके पर उनकी को-एक्ट्रेस और दोस्त आम्रपाली दुबे ने खास अंदाज़ में अपने साथका एक विडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बधाई दी है, इसके साथ ही एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने एक डांस वीडियो अपने फेंस के बीच पोस्ट करते हुए निराले अंदाज़ में बधाई दी , वीडियो में दोनों कि जुगलबंदी देख फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया से लेकर उनके आवास पर फैंस का जमावड़ा रात से ही लगा है , हर कोई अपने चेहते सुपरस्टार को अपने अंदाज़ में बधाई देने में लगा है, गानों से अपना करियर शुरू करने वाले निरहुआ अपने पहले एल्बम ‘बुढ़वा में दम बा’ से छा गए  इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा एल्बम ‘निरहुआ नाम है’ निकाला।

फिर, ‘निरहुआ सटल रहा’ एल्बम को टी सीरीज जैसे बड़े बैनर तले रिलीज किया गया . यह एल्बम इतना हिट साबित हुआ कि दिनेश लाल यादव का नाम ही ‘निरहुआ’ पड़ गया. इसके बाद से भोजपुरी जगत में दिनेश लाल यादव को सभी निरहुआ के नाम से जानने लगे. एक्टर आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.