Breaking News :

गोरखपुर में आवासीय योजना एवं मेडिसिटी का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। 28 मार्च की दोपहर यहां पहुंचेंगे और शाम 4:30 बजे मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद खोराबार में आवासीय योजना एवं मेडिसिटी का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 29 मार्च को वे गोला तहसील क्षेत्र में 10 बेड के डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। 30 मार्च को रामनवमी पर हवन पूजन के बाद कन्या पूजन करेंगे।

बता दें, खोराबार में जीडीए (GDA) की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना को लांच किया जा रहा है। 100 एकड़ में आवासीय और 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी इस योजना के शुभारंभ करेंगे, साथ ही मिवान तकनीक से बनने वाले 1000 से अधिक आवास और मानबेला में रोहिणी एन्क्लेव योजना को लांच करेंगे।

खोराबार आवासीय योजना के तहत मिवान तकनीक से 512 EWS आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये होगी। इसी तकनीक से LIG के 512 आवास बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत 9 लाख रुपये तक हो सकती है।

इस योजना में मिवान तकनीक से सुपर LIG आवास भी बनाए जाएंगे। इनकी संख्या 200 से अधिक हो सकती है। खोराबार आवासीय योजना में ही 528 MIG आवास भी बनाए जाएंगे। 

Add Comment

Most Popular