मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अब तक का कार्यकाल गोरखपुर के खास रहा है, जिससे पूर्वांचल के विकास को गति मिली है।इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आठ अप्रैल को संभावित है ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले को 1300 करोड़ की तोहफा देंगे। बता दें कि इस दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी गोरखपुर आएंगे। जिनमे वो कुल एक हजार करोड़ से ज्यादा की 237 परियोजनाओं लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
यह रहेगा खास-
इसमें छह सड़कें, पांच आयुर्वेदिक चिकित्सालय, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रावास, कुआनो नदी के बनकटा घाट पर पुल व कई मंदिरों का सौंदर्यीकरण शामिल है। साथ ही 200 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।इन परियोजनाओ में गोरखपुर को और भी तमाम सौगाते मिलेंगी, इनमें शहर के पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क, सुरगहना में पाली-पीपीगंज मार्ग पर ओवरब्रिज, पीपीगंज-जसवल बाजार रेल ओवरब्रिज और जंगल कौड़िया क्षेत्र के एक विद्यालय परियोजनाएं शामिल है।
सहजनवा में बनेगा 10 करोड़ लागत से स्टेडियम-
इन परियोजनाओ के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सहजनवा में स्थित भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. यह स्टेडियम लगभग 3 एकड़ एरिया में बनेगा.इसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं को मिलेगा जिसमें लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत लगेगी इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़वा मिलेगा। खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा।
Add Comment