UP Nikay Chunav: आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद शामली पहुंचे। जहां पर उन्होंने नगरपालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए लोगों से उनको अपना समर्थन देने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना पलायन से लेकर गुंडे और माफियाओं तक की गर्मी को ठंडा करने की बात कही। योगी ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। शामली की धरा से योगी ने एक नया नारा भी दिया कि "नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में अब सबकुछ चंगा "।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली जनपद के दौरे पर थे। जहां पर उन्होंने शामली शहर के वी वी इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और आने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा के समर्थित उम्मीदवारों को अपना पूर्ण समर्थन देने की अपील की।
योगी ने कहा कि शामली वह क्षेत्र है जहां पर पहले दंगा हुआ करता था और लोग शामली को दंगा जिला के नाम से जानते थे लेकिन आज शामली की पहचान बदल गई है। योगी ने कैराना पलायन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पहले कैराना और कांधला से व्यापारियों का पलायन होता था लेकिन आज उन पलायन कराने वाले और दंगा कराने वाले लोगों की गर्मी शांत हो चुकी है।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि पहले विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि गुंडे और माफियाओं की गर्मी शांत कर देंगे। अब आप देख सकते हैं कि उन गुंडे और माफियाओं के मरने के बाद अब उनके पीछे कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने शामली से एक नया नारा भी दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि "नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में अब सबकुछ चंगा "।
रिपोर्ट - दीपक राठी शामली (यूपी)
Add Comment