Breaking News :

पर्यावरण दिवस पर लखनऊ के बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान

 

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सोमवार को हजरतगंज लखनऊ में आदिज्योति सेवा समिति द्वारा संचालित स्लेट एंड चॉक पाठशाला के बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ज्योति ने कहा, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीति व सामाजिक जागृति लाने के लिये मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है और साथ ही पर्यावरण को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सुरक्षित रखा जाना चाहिये।

ज्योति ने जनता के साथ अपने विचार साझा किए और कहा, आपके घर में जब भी कोई फल आये तो उसके बीज फेंके नहीं बल्कि स्टोर करके रखें और जब भी शहर से बाहर जाएँ तो उन्हें बाहर के इलाकों में फेकते हुए जाएं ताकि वह बड़े होकर आपको फल और छाया के साथ अपना आशीर्वाद दे सकें।

इस मौके पर संस्था के सचिव जीशान हुसैन, कोषाध्यक्ष संध्या तथा अन्य सदस्य  दिशा, आकाश, सोनाली, संजय, रवि, अमित, शशांक, निशु आदि मौजूद थे। उनके साथ कुछ नन्हे हाथों ने नंदिनी, पलक, परी, माही, ओम, मुस्कान, अंजली, अक्षिता, सिया ने भी अपना सहयोग दिया।

Add Comment

Most Popular