रायपुर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से 2 हजार के नोट वापस लेने के फैसले के बाद लोग 2 हजार की नोटों को बैंकों में जमा करवाने और बदलवाने में जुटे हैं। आरबीआई के इस फैसले से नक्सल फंडिंग को भी बड़ी चोट पहुंची और नक्सली 2 हजार की नोटों को बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सामने आया है जहां नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दो बाइक सवार दो-दो हजार की नोटों की तीन बंडल लेकर बैंक बदलवाने ले जा रहे थे। इस दौरान महादेव घाट में सुरक्षा में तैनात बीजापुर पुलिस और डीआरजी जवान को देखकर दोनों भागने लगे। लेकिन जवानों ने आरोपियों को धर दबोचा और उनकी तलाशी ली। दोनों के पास छह लाख रुपये और अलग-अलग बैंकों 11 की पासबुक भी बरामद हुई है। जिसके बाद दोनों से जब रकम को लेकर पूछताछ की गयी तो आरोपी कोई भी वैध दस्तावेज़ पेश करने में नाकाम रहे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बासागुड़ा के नरसापुर निवासी गजेंद्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि पीएनबी में 50 हजार, यूनियन बैंक में 48 हजार, एसबीआई में 38 हजार व सेंट्रल बैंक में 50 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा किए गए हैं। बाकी रकम अलग-अलग दिनों में जमा करने का प्लान था। बरामद रकम नक्सली कमांडर मल्लेश की बतायी जा रही है।
Add Comment