Breaking News :

UP Nikay Chunav: पीपीगंज नगर पंचायत से चेयरमैन प्रत्याशी ने निकाला भव्य रोड शो

 

UP Nikay Chunav: यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखें नजदीक हैं। चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। प्रत्याशी बड़े-बड़े वादों को लेकर लोंगों से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। ऐसे में हमारी टीम लगातार जनता के बीच जाकर वहां की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश कर रही है। इसी बीच गोरखपुर नगर पंचायत से निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी चंद्रमा चौधरी पत्नी राजीव रंजन चौधरी ने भव्य रोड शो निकाला। 

हमारी टीम से बातचीत में उन्होंने बताया कि गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत चुनाव में पिछले 10 सालों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। जो भी पिछले 10 सालों से नगर पंचायत अध्यक्ष बना, उसने पीपीगंज की जनता के साथ खिलवाड़ किया है। चंद्रमा चौधरी पहली बार नगर निकाय चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है लेकिन इस बार पीपीगंज की जनता उनका पूरा समर्थन कर रही है और हम चुनाव भारी वोटों से जीत रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी प्रतिनिधि राजीव रंजन चौधरी ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और अगर मेरी धर्मपत्नी चंद्रमा चौधरी चुनाव जीतती हैं तो नगर के अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया जाएगा और नगर की साफ-सफाई सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था करवाया जाएगा।

Add Comment

Most Popular