कल खेले गए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के चौथे मैच में भोजपुरी दबंग ने पंजाब दे शेर को एक रोमांचक मुकाबले में 26 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर भोजपुरी दबंग ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुरी दबंग ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 104 रन बनाए। भोजपुरी दबंग की तरफ से आदित्य ओझा ने 23 गेंदें, 7 चौके और 2 चक्कों की मदद से नाबाद 54 रन बनाए और असगर खान ने भी 26 रन की नाबाद पारी खेली और कप्तान मनोज तिवारी और प्रवेश लाल के सस्ते में आउट होने के बाद पारी को संभाला। दिनेश लाल निरहुआ ने भी 24 की अहम पारी खेली। पंजाब दे शेर की तरफ से बब्बल राय ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिये।
104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब दे शेर की टीम निर्धारित ओवर में केवल 88 रन बनाए। पंजाब की तरफ से राजीव ऋषि ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। CCL का अगला मुकाबला बंगाल टाइगर और कर्नाटक बुलडोजर के बीच जयपुर में खेला जायेगा।
Add Comment