Breaking News :

Car Accident : मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार हुई हादसे का शिकार

 

राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार हादसे का शिकार हो गई। वाराणसी से गाजीपुर जाते समय महाराजगंज तलबल मोड़ पर डिवाइडर से एक वाहन टकरा गया। राज्यमंत्री केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। फिलहाल किसी को चोट नहीं लगी है और मंत्री को दूसरी कार से रवाना किया गया है।राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये।

तहसीलदार सदर गाजीपुर ने बताया कि राज्‍यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बलिया जा रहे थे। तभी तलवल के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी। उनके काफिले के आगे कार जा रही थी।

कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे मंत्री दयाशंकर मिश्र की स्‍काट गाड़ी कार से टकरा गयी और ठीक उसके पीछे की गाड़ी भी टकरा गयी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गयी है लेकिन वह बाल-बाल बच गये। दूसरी गाड़ी की व्‍यवस्‍था होने पर दयाशंकर मिश्र बलिया के लिए रवाना हो गये।

रिपोर्ट- सुशील तिवारी, गाजीपुर 

 

 

 

Add Comment

Most Popular