Breaking News :

बुलंदशहर: आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर ठगी, शिकायत देने पर पुलिस ने ये कहा...

 

बुलंदशहर के बृज विहार कॉलोनी में एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति से अज्ञात कॉलर ने आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर 18 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बृज विहार निवासी आनंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने आधार कार्ड को खाते से लिंक करने की बात कहते हुए बैंक संबंधित जानकारी मांग ली। जिसकी जानकारी उन्होंने दे दी। जिसके बाद उनके मोबाइल पर 18 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। उसके बाद उसने वापस उसी नंबर पर फोन किया तो वह बंद आ रहा है।

तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में पीड़ित ने शुक्रवार को बैंक में शिकायत दी। बैंक अधिकारियों ने पुलिस कोतवाली में शिकायत देने की बात कही। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर सेल को तहरीर भेज दी गई है। नंबर की जांच कर जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

Add Comment

Most Popular