इटावा। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बुधवार को सैफई में निर्माणाधीन 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मरीजों का हालचाल भी जाना और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बेडरूम में बैठने के बजाए फील्ड में निकलना चाहिए। प्रदेश के संसाधनों को बेडरूम में बैठकर पूर्व सपा सरकार ने लूटा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने सपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के निर्माण को नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए।
बता दें कि प्रदेश में सपा सरकार जाने के बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल परियोजना का काम अधर में लटका हुआ था। सैफई में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम पूरा हो जाने से आसपास जिलों के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे लोगों को हर तरह का बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद है। दिलाने की कवायद है। वहीं, नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
Add Comment