देश के दिग्गज पहलवानों के यौन आरोप झेल रहे बीजेपी सांसद सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। क्योंकि इस बार देश के प्रख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक तीखा बयान दे डाला है। योग गुरु रामदेव ने जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने पहलवानों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दुराचार करने का आरोप लगना शर्मनाक है। रामदेव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए, वह रोज बहन-बेटियों के खिलाफ गलतबयानी करते हैं।
वैसे हर कोई बाबा रामदेव के बयान पर अचंभित दिखाई दे रहा है। दरअसल, बृज भूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बेहद करीबी हैं। भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में घोषित तौर पर अभियान चलाने वालों में स्वामी रामदेव का नाम भी आता है। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वह बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं।
दरअसल पिछले साल दिसंबर में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किसान हितों के लिए खडे़ होने का दावा करते हुए कहा था कि बाबा रामदेव नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों के सम्राट हैं। रामदेव ऋषि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करके करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं, जबकि पतंजलि की जन्मस्थली उपेक्षित है। उनके इस बयान के बाद पतंजलि की ओर से उनके खिलाफ कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।
बस यहीं से बृजभूषण शरण सिंह के साथ बाबा रामदेव की अदावत हो गई थी। बाबा रामदेव पिछले काफी दिनों से बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ उतरने का मौका ढूंढ रहे थे और आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। लिहाज़ा उन्होंने पहलवानों का समर्थन करने में कोई देर नहीं। बाबा रामदेव के बयान पर अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन यह दुनिया जानती है कि बृजभूषण शरण सिंह चुप बैठने वालों में से नहीं है। अब ऐसे में देखना अहम होगा कि बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से बाबा पर क्या पलटवार आता है।
Add Comment