Breaking News :

 विधायक पूजा पाल के भाई पर बमबाजी का आरोप निकला झूठा

 

विधायक पूजा पाल के भाई पर बमबाजी काआरोप झूठा निकला है। पुलिस की जांच में डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक एसीपी और धूमनगंज थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी।पड़ताल में मौके पर पटाखे छुड़ाए जाने के निशान मिले थे। सीसीटीवी देखने पर भी पता चला कि बाइक से आए दो युवक पटाखा फोड़कर भागे हैं।

पुलिस के मुताबिक पटाखों की आवाज और धुएं को बम समझने की गलतफहमी हुई है। प्रीतम नगर के घटनास्थल को लेकर पुलिस ने एक सीसीटीवी जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर कार के पास दो युवक पटाखे छुड़ा रहे हैं।

पूजा पाल के आरोप निकले झूठे

प्रयागराज पुलिस का दावा है कि शुरुआती जांच में पटाखे फोड़े जाने की ही बात सामने आई है। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि इसके बावजूद मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई नए तथ्य सामने आते हैं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बयान जारी कर कहा है कि सपा विधायक पूजा पाल के सभी आरोप झूठे हैं। जबकि सपा विधायक पूजा पाल ने दावा किया है कि उनके भाई राहुल पाल की फॉर्च्यूनर कार पर मंगलवार की रात को 2 जगह बम फेंका गया था।

पूजा पाल का कहना है कि प्रीतम नगर में फल की दुकान पर गाड़ी से उतरते समय पहली बार धमाका हुआ और दूसरी बार जब वहां से निकलकर नींवा उनके घर पर आ रहे थे, उस समय धमाका हुआ था। जिससे उनका परिवार मौजूदा माहौल की वजह से बेहद डरा हुआ है।

 

Add Comment

Most Popular