BJP vs Congress: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है जिसके चलते भाजपा ने विपक्ष को भेजने के लिए विभिन्न मुद्दों पर मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। जहां एक और विपक्ष एक मजबूत गठबंधन बनाने की जुगत में है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के खिलाफ एक से एक पुराना मुद्दा खोज कर ला रही है और जनता के बीच परोसने का काम कर रही है।
इंदिरा गांधी के द्वारा 1975 में लगाया गया आपातकाल याद दिलाते हुए काला दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम स्थल रहा भारतीय जनता पार्टी जहां भाजपा के कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार से सांसद विवेक चौहान और उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा में कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे इस दौरान वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के दौरान की लगाई गई इमरजेंसी को याद दिलाया भाजपा सांसद विवेक चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्ष पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।
रिपोर्ट- प्रवेश मलिक, मुजफ्फरनगर
Add Comment