उत्तर प्रदेश एम्एलसी चुनाव 2023 में भाजपा ने बाज़ी मारते हुए स्नातक खंड की तीन और शिक्षक खंड कि दो सीटों पर हुए चुनाव में चार सीटों पर बड़ी जीत हासिल की, व एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने कब्ज़ा किया, 12 फरवरी को विधान परिषद् की पांच सीटों के खाली होने के क्रम में 30 जनवरी को इन सीटों पर चुनाव कराये गए।
पांच में से चार सीटों पर भाजपा ने मारी बाज़ी-
30 जनवरी को हुए चुनाव के नतीजों में बीजपी से विधानपरिषद चुनाव में बरेली- मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा के शिव प्रताप सिंह को 51,257 वोटों से हराया।
कानपुर स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा कि तरफ से प्रत्याशी रहे अरुण पाठक ने तीसरी बार 62,501 वोटों के साथ जीत दर्ज करते हुए समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 53,185 वोटों से हराया है, जिन्हें 9,331 वोट मिले।
गोरखपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने कीर्तिमान रचते हुए चौथी बार जीत हासिल की है। देवेंद्र प्रताप को कुल 51,699 वोट मिले। सपा के करुणाकांत को 34,244 वोट मिले।
वहीं कानपुर शिक्षक खंड की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को 1,548 वोटों के अंतर से हराया है।
सीएम व् डिप्टी सीएम ने दी बधाई, अखिलेश ने साधी चुप्पी -
चुनाव के नतीजे आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्राद मौर्या ने जीते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी।
सीएम योगी ने ट्वीट के जरिये लिखा
"उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई. राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है."
वहीँ केशव प्रसाद मौर्या ने जीत की बधाई देते हुए आगे कहा
हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफ़ाया, समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!
हालाँकि सपा सुप्रीमो ने चुनाव के नतीजों पर चुप्पी साध रखी है,समाजवादी पार्टी का हाथ इस चुनाव में एक बार फिर खाली रह गया। वर्ष 2017 में हुए इन पांच एमएलसी सीट के चुनाव में भाजपा को 4 सीटों पर जीत मिली थी.
Add Comment