Breaking News :

Bijnor News : प्रसव के बाद 2 शिशुओं की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

 

बिजनौर के एक क्लीनिक में दो महिलाओं के प्रसव के बाद दोनों के शिशुओं की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में खूब हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बता दें, मोहल्ला लाल सराय निवासी अफसार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ले में ही नीतू रानी व बेबी रानी जीएनएम हैं। शनिवार को मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो मैंने पत्नी के प्रसव के लिए उनसे बात की तो दोनों ने मेरी पत्नी गुलिस्ता को अनाया क्लीनिक में बुलाकर भर्ती कर लिया, लेकिन प्रसव के दौरान पत्नी की हालत बिगड़ गई तो दोनों जीएनएम ने पत्नी को दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया और मुझसे 20,000 रुपये जमा कराए। दूसरे अस्पताल में जाते ही नवजात की मौत हो गई।
   
दूसरी घटना में नजीबाबाद तहसील के ग्राम महावतपुर निवासी सूरज सिंह ने अपनी पत्नी शालू को नगीना के मोहल्ला आंबेडकर नगर स्थित अनाया क्लीनिक में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सकों ने कहा कि आपकी पत्नी का प्रसव सामान्य होगा। मेरी पत्नी को जब रात में प्रसव पीड़ा होने लगी हालत बिगड़ती देख उन्होंने मुझे बुलाकर ऑपरेशन की बात कहते हुए मेरी पत्नी को वहां से रेफर कर दिया। जब मैं पत्नी को नजीबाबाद के निजी हॉस्पिटल में ले गया जहां ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई तथा नवजात शिशु की मौत हो गई। दोनों महिलाओं के गुस्साए परिजनों ने रविवार शाम को मोहल्ला आंबेडकर नगर निजी अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया और दोनों पक्षों की तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। उधर, अस्पताल की संचालक जीएनएम बेबी रानी व नीतू रानी ने बताया कि दोनों के परिजन मरीज को दिखाने हमारे यहां लाए थे और दिखाने के बाद हमारे यहां से ले गए थे हमारे यहां कोई ऑपरेशन नहीं किया गया।

Add Comment

Most Popular