Bihar News: बिहार की राजनीति इन दिनों अलग ही ट्रैक पर चल रही है, एक तरफ जहां सीएम नितीश कुमार के घर महागठबंधन की मीटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ लालू की फॅमिली को दूसरी बार नोटिस भेजना। इसी सिलसिले में जब बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। ईडी की दूसरी चार्जशीट के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह सब भाजपा और आरएसएस हथकंडा है, पटना में विपक्षी एकता की ऐतिहासिक बैठक के बाद भाजपा वाले बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि जब से भाजपाइयों ने देख लिया है कि महागठबंधन पूरी तरह से एक हो चुका है। इसके बाद से यह लोग घबरा गए हैं हताश होकर यह लोग ऐसा कर रहे हैं। अब भाजपाइयों के पतन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
वहीं मीडिया ने तेजस्वी यादव के इस्तीफा पर जब तेज प्रताप यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा इस्तीफा पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए क्योंकि सबसे बड़े भ्रष्टाचारी वही हैं। भाजपा पार्टी के लोगों को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि नरेंद्र मोदी ने देश को लूट लिया है। तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की क्या ज़रुरत वो क्यों देंगे इस्तीफा। हैरानी की बात तो यह है कि अभी कल ही लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हमला बोलै था और उसके एक दिन बाद ही ईडी की नोटिस आ गई।
Add Comment