बिहार के सीवान में बेखौफ अपराधियों ने जिला पार्षद के पति को गोली से छलनी कर दिया। आनन फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है।
पूरा मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा ररहा है कि हुसेनगंज जिला परिषद के पति हीरालाल अपने पेट्रोल पंप से कुछ ही दूर पर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में हबीब नगर प्रतापपुर पुल के पास ही एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग में हीरालाल बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े और फिर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल हीरालाल को सीवान सदर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गम्भीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 6 गोलियां लगी हैं।
Add Comment