वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट को होली पर उड़ाने की धमकी मिली है। बिहार के एक शख्स ने पत्र भेजा है, जिसमें लिखा है कि होली के दिन ड्रोन के जरिए केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट को जमींदोज कर दिया जाएगा। पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। वहीं, सुरक्षा में तैनात CISF के जवान ज्यादा सतर्क हो गए। एयरपोर्ट पर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल को भेजे गए पत्र में होली के दिन ड्रोन के हमले से एयरपोर्ट को उडाने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा गया है कि केमिकल तैयार किया जा रहा है, जो होली के दिन ड्रोन से एयरपोर्ट पर वर्षा कि जाएगी। व्यक्ति यह भी कहा है कि पटना एनआईटी के एक प्रोफेसर को केमिकल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें वाराणसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का जिक्र किया गया है।
इस संबंध में एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जवानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्र भेजने वाले व्यक्ति का सत्यापन करने का निर्देश किया गया। पत्र की जांच की जा रही है। यह बेहद संवेदनशील मामला है। यह किसी की खुराफात भी हो सकती है लेकिन हम इस धमकी को नजरअंदाज नहीं कर सकते। पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने अपना नाम चुनमुन सिंह निवासी शेखपुर (बिहार) का निवासी बताया है। आगे यह भी कहा कि फौरी तौर पर तो यह किसी की शरारत लगती है। मामले की जांच करा रहे हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Add Comment