Breaking News :

Bigg Boss OTT Season 2: बिग बॉस OTT सीजन 2 की चर्चाएं तेज,जाने किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग

 

टीवी का बहु प्रचलित शो बिग बॉस सीजन 2 इन दिनों खूब चर्चा में है, यह शो OTT पर साल 2022 से शुरू किया गया था। पिछले साल शो अच्छा चला था, बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था। वहीं, नए सीजन को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस शो के चर्चा में होने का एक कारण यह भी है कि ये सीजन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान होस्ट करेंगे। 

बीते दिनों सलमान खान एक वीडियो जारी कर ये जानकारी दी थी, साथ ही कंटेस्टंट के नाम भी सामने आने लगे हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते दिख रहे हैं, क्रिकेट के बाद क्या देखें ये है डिलेमा, एंटरटेनमेंट है 24 घंटे, ओनली ऑन जियो सिनेमा. मैं लेकर आ रहा हूं बिग बॉस ओटीटी।  तो देखता जा इंडिया' इसके बाद स्क्रीन बिग बॉस टाइटल दिखाई देने लगता है। बता दें, सलमान खान का शो यानी बिग बॉस ओटीटी 2 वूट नहीं बल्कि इस बार जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होने वाला है। 

वहीं बात पिछले सीजन की तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 की ट्रॉफी दिव्या अग्रवाल ने जीती थी। शो में शमिता शेट्टी, राकेश बापट, जीशान खान, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन ने हिस्सा लिया था। यह शो काफी चर्चा में रहा था। इस शो में पिछली बार की अपेक्षा इस बार काफी कुछ बदलाव हुआ है जैसे की शो के होस्ट से लेकर स्ट्रीमिंग प्ल्टेफोर्म। इस बार शो स्ट्रीमिंग Voot  पर न होकर जिओ सिनेमा पर की जाएगी।  

Add Comment

Most Popular