आजकल बॉलीवुड की सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वी एफ एक्स का किया जाता है , लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री भी कुछ कम नहीं है। भोजपुरी इंडस्ट्री जल्द ही भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी वी एफ एक्स पर बानी फिल्म 'सुंदरी' को रिलीज़ करने जा रहा है। इस फिल्म को जल्द ही enter10 चैनल रिलीज किया जायेगा।
इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया वी एफ एक्स जितना कमाल का है , इसका स्टारकास्ट भी उठा ही कमाल है , इस फील में जय यादव, यामिनी सिंह और शुभी शर्मा अहम भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म को लेकर स्टारकास्ट ने कहा है कि फिल्म सुंदरी बहुत जल्द ही enter10 चैनल पर रिलीज़ होने वाली है, जो की भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी वी एफ एक्स फिल्म होगी। ऐसा दावा फिल्म के प्रोड्यूसर महेश उपाध्याय भी कर रहे है , इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि फिल्म के वी एफ एक्स को सही से पूरा करने के लिए उन्हें पूरे तीन महीने लगे है। एक-एक छोटी से छोटी चीज को बहुत बारीकी से किया गया है।
बता दें, इस फिल्म में जय यादव, यामिनी सिंह और शुभी शर्मा के अलावा आकाश यादव डेब्यू कर रहे है। इस फिल्म को डायरेक्ट प्रवीन गुडुरी द्वारा किया जा रहा है, फिल्म की लेखिका सभा वर्मा हैं, डांस है सुदामा मिंज का और म्यूजिक दिया है विष्णु मिश्रा ने। फिल्म के डायरेक्टर ने अपने स्टारकास्ट की तारीफ करते हुए कहा कि सबने बहुत बेहतरीन काम किया है, खास कर जय यादव , यामिनी सिंह और शुभी शर्मा ने। अपने परफॉर्मेंस से फिल्म में एक नई ऊर्जा डाल दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत जल्द रिलीज होने वाला है।
Add Comment