Bhadohi : भदोही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वाहन चोर व गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 21 किलो गांजा और चोरी की एक मालवाहक गाड़ी बरामद की गई है।
भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत महथुआ गांव से 21 अप्रैल को संजय कुमार दुबे के घर के सामने से उनकी एक मालवाहक टाटा 207 वाहन अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली की पुलिस ने जांच पड़ताल।
जांच करने पर 3 लोगों का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मण बिंद, करण कुमार और विकास बिंद नाम के आरोपियों को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों ने बताया है कि उड़ीसा से गांजे की खेप लाकर भदोही सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते थे और विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देते थे।
रिपोर्ट- गिरीश पाण्डेय
भदोही यूपी
Add Comment