Breaking News :

Bhadohi News: अल्पसंख्यक विभाग की बंद पड़ीं योजनाएं जल्द ही शुरू होंगी, पूरे होंगे ये काम

 

भदोही में अल्पसंख्यक विभाग की बंद पड़ीं शिक्षण परियोजनाएं जल्द ही शुरू होंगी। ये परियोजनाएं 9 साल से बजट के अभाव में रुकी थीं। अब राजकीय विद्यालयों के निर्माण के लिए यूपी शासन ने 3 करोड़ 6 लाख 75 हजार रुपये जारी किये हैं। भदोही तहसील के मामदेवपुर व जलालपुर में दोनों विद्यालयों का निर्माण कार्य 60 फीसदी पूरा होने के बाद रुक गया था।

बता दें, प्रधानमंत्री जनविकास योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भदोही तहसील क्षेत्र के मामदेवपुर में 3 करोड़ 24 लाख 82 हजार से बालिका और जलालपुर में बालक राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए 2 करोड़ 88 लाख 66 हजार की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गयी थी। शासन ने कार्ययोजना की 50 फीसदी राशि स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्य आरंभ कराया। 

इस बीच निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामानों की गुणवत्ता का मामला उठने के बाद जांच बैठ गई। जांच टीम ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को ब्लैक लिस्टेड कर दिया और बजट उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी।

इसके बाद से ही अल्पसंख्यक विभाग शेष 50 फीसदी बजट आवंटित करने के लिए शासन को रिमांइडर भेजता रहा। बीते वर्ष कार्यदायी संस्था बहाल हो गई। जिसके बाद अब शासन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज, जलालपुर के लिए 1 करोड़ 44 लाख 33 हजार और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मामदेवपुर के लिए 1 करोड़ 62 लाख 41 हजार रुपये आवंटित किए हैं।

 

Add Comment

Most Popular