मैनपुरी। निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सपा की स्टार प्रचारक और मैनपुरी की सपा सांसद डिंपल यादव ने पुलिस और जिला प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। डिंपल यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद भाजपा के मंत्री जिले में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में उन्हें वापस लौटकर निष्पक्षता से वोटिंग होने देनी चाहिए।
सपा सांसद ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रहा है और प्रशासन नहीं चाहता कि चुनाव निष्पक्ष हो, सपा कार्यकर्ता और उसके समर्थक वोटिंग में हिस्सा लें। संविधान को कुचला जा रहा है। उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह संविधान को बचाने के लिए लड़ें और चुनाव में कहीं पर भी गड़बड़ी ना होने दें।
डिंपल ने आगे कहा कि वह वोटिंग के दौरान एक-एक बूथ पर खुद नजर रखने वाली हैं, अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हुई तो वे पीछे नहीं हटेंगी, कार्यकर्ताओं के साथ वे खुद बूथ पर पहुंचेंगीं। इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार आने पर मैनपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाया जाएगा।
बता दें कि मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निकाय चुनाव की गुणा गणित समझा और चर्चा करके सपा के चेयरमैन प्रत्याशी को जिताने के लिए रणनीति तैयार की।
Add Comment