साइबर क्राइम का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आये तो कॉल उठाने से पहले आपका सतर्क होना जरूरी है क्योंकि जरा-सी लापरवाही आपको करोड़ों का नुकसान करा सकती है।
ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से आया है। खोड़ा के अनिल विहार गली नंबर-1 निवासी आरती ने बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। वह पूछने लगीं कि कौन बोल रहा है, लेकिन बात समझ नहीं आने पर उन्होंने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद उनके पास अकाउंट से रुपये काटने के मैसेज आने लगे।
7 बार के ट्रांजैक्शन में आरती के बैंक अकाउंट से 1 लाख 7 हजार 459 रुपये चले गए। बाद में पता चला कि यह रकम ड्रीम प्लग टेक्नॉलजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के अकाउंट में ट्रांसफर हुई है।
जबकि आरती का कहना है कि उन्होंने न तो कोई लिंक शेयर किया और न ही कोई ओटीपी बताया। फिर भी रुपये निकल गए। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।
Add Comment