बस्ती के एक गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। क्षेत्र में मकानों के ऊपर से तार गुजर रहे हैं। जिससे आये दिन इस तरह की घटनायें होती रहती हैं।
आपको बता दें, जिले में करीब 2071 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें 111 विद्यालयों के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजर रहे हैं। कहीं विद्यालय भवन की छत, तो कहीं परिसर के बीचों बीच से हाईटेंशन लाइन निकल रही है। ये लाइन हटवाने के लिए स्कूल महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जुलाई में बीएसए को निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया।
बीएसए कार्यालय ने बताया कि बनकटी ब्लॉक में 21, सदर में 10, दुबौलिया में पांच, गौर में सात, कुदरहा में नौ, परशुरामपुर 20, सांऊघाट 11, विक्रमजोत में 9, रुधौली में 3 व बहादुरपुर में 10 विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। तार हटवाने के लिए एक लाख रुपये तक का खर्च ग्राम पंचायतें वहन करेंगी। इससे ऊपर क्षेत्र पंचायत को करना है। बीएसए ने बताया कि तारों को हटवाने में आने वाला खर्च ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत निधि से होना। बिजली विभाग को सूची भेज दी गई है।
प्राथमिक विद्यालयों से बिजली तारों को हटवाने में आने वाले खर्च का प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है। धनराशि मिलने के बाद हटवाने का काम शुरु कराया जाएगा। -एके आर्या, अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मंडल
Add Comment